सभी मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग/मरम्मत कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

सभी मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग/मरम्मत कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि स्थानीय निकायों/त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन 2020-21 हेतु आयोग द्वारा मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग एवं मरम्मत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय में उपलब्ध मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग करवा ली गयी है किन्तु शाहनगर में भण्डारित मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग नही कराई गयी है। निकट भविष्य में चुनाव संभावित है इसलिए मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग/मरम्मत तत्काल आवश्यक है। उन्होंने अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी आईटीआई पन्ना को निर्देश दिए हैं कि आईटीआई पन्ना, मोहन्द्रा एवं गुनौर के तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर 20 अक्टूबर 2020 तक सभी मतपेटियों की आयलिंग/क्लीनिंग/मरम्मत कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

Similar News