मोझरी से आठनेर राष्ट्रीय महामार्ग की समस्या होगी हल

गडकरी का आश्वासन मोझरी से आठनेर राष्ट्रीय महामार्ग की समस्या होगी हल

Tejinder Singh
Update: 2021-10-19 11:40 GMT
मोझरी से आठनेर राष्ट्रीय महामार्ग की समस्या होगी हल

डिजिटल डेस्क, मोर्शी। अमरावती से बैतूल, खेड इस कम दूरी के मार्ग के लिए राज्य के पूर्व कृषिमंत्री डा. अनिल बोंडे ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से हाल ही में मुलाकात की। उन्होंने मोझरी, खेड़, आठनेर इस मार्ग के महत्व के बारे में मंत्री गडकरी को ज्ञापन देकर बताया। ज्ञापन में कहा गया है कि यह मार्ग किसानों के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण है। वर्ष 2015 में ग्राम खेड़ के समाजसेवी नीलेश शर्मा ने डा. अनिल बोंडे को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया था। उन्होंने यह मांग नितिन गडकरी से की थी। इसके तहत मार्च 2016 में राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा उक्त मार्ग का सर्वे किया गया और दिसंबर 2016 में संबंधित मंत्रालय ने राज्य के कुल 15 मार्गों को तत्वत: मंजूरी दी थी। इनमें मोझरी-खेड़-आठनेर महामार्ग का समावेश था। कोरोनाकाल में यह मुद्दा लंबित था। अब राष्ट्रीय महामार्ग विभाग ने मोझरी, अडगांव, खेड़ से आठनेर इस मार्ग को तत्वत: मंजूरी दी है। इसके द्वारा यह मार्ग राष्ट्रीय महामार्ग-6 को मोझरी में जोड़ा गया है। हाल ही में पूर्व कृषिमंत्री डा. अनिल बोंडे ने इस मार्ग के निर्माण के लिए  केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर इस संदर्भ में उनका ध्यानाकर्षण करवाया और इस पर हुई चर्चा में सकारात्मक निर्णय लिया गया। अब राष्ट्रीय महामार्ग की समस्या हल होने से किसानों को राहत मिलेगी। 

Tags:    

Similar News