सीडब्ल्यूएस आवासों में पूरी रात सक्रिय रहा गिरमिट गिरोह -दो आवासों में बोला धावा, नाकाम रहा चोरी का प्रयास

सीडब्ल्यूएस आवासों में पूरी रात सक्रिय रहा गिरमिट गिरोह -दो आवासों में बोला धावा, नाकाम रहा चोरी का प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 11:49 GMT
सीडब्ल्यूएस आवासों में पूरी रात सक्रिय रहा गिरमिट गिरोह -दो आवासों में बोला धावा, नाकाम रहा चोरी का प्रयास

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (जयंत)। एनसीएल के सीडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनी में रविवार की पूरी रात गिरमिट गिरोह सक्रिय रहा। रात तकरीबन 1 बजे गिरोह के दो सदस्यों ने कॉलोनी के बी-81 आवास में सुरेश कुमार दुबे के यहां धावा बोला। चोरों ने पीछे के रास्ते से 2 दरवाजों में छेद करके कुं ढ़ी उठाकर दरवाजे खोल लिए। वे आंगन से होते हुए दूसरे रूम और फिर बेड रूम में जा पहुंचे। वहां पर रखी अलमारी को खोल ही रहे थे कि उसी समय श्री दुबे की पत्नी सुषमा दुबे को अलमारी खुलने की आहट हुई तो वे चौंक कर उठ गयीं। उनके जग जाने से दोनों चोर भाग निकले। इस घटना की चर्चा आसपास के लोगों में चल ही रही थी कि किसी ने फोन पर पुलिस को सूचित कर दिया। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस वापस चली गयी तो फिर तड़के तकरीबन 4 बजे अश्विन त्रिपाठी के आवास में चोरों ने धावा बोल दिया। उनकी भी नींद खुल गयी और चोर गिरोह के सदस्य भाग निकले। एक ही रात एनसीएल सीडब्ल्यूएस के दो आवासों में धावा बोलने और चोरी करने में नाकाम रहे। बताया जा रहा है कि बीते दो दिन पहले भी इस प्रकार की वारदात की आशंका जतायी गयी गई थी। कई वर्ष पहले इस प्रकार की चोरियों की कई घटनाओं के बाद लोहे के दरवाजे लगा दिये गये थे। जिससे घटनाएं रूक गयी थीं लेकिन चोर गिरोह के सदस्य दिन में रेकी कर आवासों में लकड़ी के दरवाजों और उन तक पहुंचने की जुगत बना लेते हैं। रात के दौरान इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के लिए धावा बोल देते हैं। पूरी रात आवासों में चोरों की धमक बनी रही। लोगों ने अपने आवासों की सुरक्षा पर ध्यान देने और इस प्रकार की घटनाओं से चौकन्ना रहने की बात करते नजर आए। आवासीय परिसर में एनसीएल कर्मियों ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।
 

Tags:    

Similar News