खण्डवा: नगरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन के बारे में दे रहे है समझाइश

खण्डवा: नगरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन के बारे में दे रहे है समझाइश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-25 10:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम की जानकारी के साथ समझाईष दी जा रही है। ब्लॉक स्तर की मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा कन्टेंमेंट एरिया में जाकर नियमित रूप से कोरोना संदिग्ध के सैम्पल लेकर उन्हें होम कोरोन्टाईन किया जा रहा है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी, निजी क्लीनिक पर आने वाले मरीजों की भी नियमित टीम के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है और नियमानुसार सैम्पल भी लिए जा रहे है जिससे संक्रमण की चैन तोड़ी जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.एस. चौहान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाकर रहे, घर के बाहर मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले, बार-बार साबुन से हाथ धोए, नियमित रूप से सेनिटाईजर करें, अनावष्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जावे, जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।

Similar News