शक्तिपुंज एक्सप्रेस में दो युवकों के पास मिला सवा करोड़ रुपए का सोना

आरोपियों से पूछताछ में जुटी आरपीएफ शक्तिपुंज एक्सप्रेस में दो युवकों के पास मिला सवा करोड़ रुपए का सोना

Abhishek soni
Update: 2023-04-29 17:06 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीएसटी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों से करीब 1 किलो 750 ग्राम सोना जब्त किया गया है। दोनों युवक बिस्किट के रूप में यह सोना हावड़ा से लेकर जबलपुर आए थे। पूछताछ में दोनों युवक फैज अहमद और जमील अहमद, जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों से सतत पूछताछ की जा रही है।
पमरे मुख्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जीएसटी विभाग द्वारा गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस में गुप्त रूप से कार्रवाई करने आरपीएफ से संपर्क किया गया था, जिसके चलते उप निरीक्षक सुनीता जाट द्वारा अपने स्टाफ और जीएसटी टीम के साथ स्टेशन पर घेराबंदी की गई। इस दौरान कोच नंबर बी-2 में दो संदिग्ध युवक पकड़े गए जिनसे जीएसटी टीम द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम फैज अहमद और जमील अहमद बताया। पूछताछ में सोने के बिस्किट हावड़ा से लाने की बात कही गई। मौके पर दोनों युवक इससे संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। आरपीएफ द्वारा कागजी कार्रवाई कर युवकों सहित सोना को जीएसटी के हवाले कर दिया गया है। सीजीएसटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्व सीमा शुल्क अधिनियम 1062 के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। अग्रिम कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है। पमरे जीएम सुधीर कुमार गुप्ता और आरपीएफ आईजी प्रदीप कुमार गुप्ता ने इसे आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई बताया है।  
 

Tags:    

Similar News