भाजपा के पूर्व विधायक का पुत्र गोलू सिंह साथियों के साथ गिरफ्तार

भाजपा के पूर्व विधायक का पुत्र गोलू सिंह साथियों के साथ गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:13 GMT
भाजपा के पूर्व विधायक का पुत्र गोलू सिंह साथियों के साथ गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र  स्थित कूड़ाकला गाँव में विगत 12 जुलाई को रेत निकासी को लेकर पूर्व विधायक पुत्र अनुराग उर्फ  गोलू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाते हुए दनादन फायरिंग की थी । इस घटना को लेकर पूरे गाँव में सनसनी फैल गयी थी । उक्त मामले में पूर्व विधायक पुत्र जैसे ही सहित करीब 23 लोगों को आरोपी बनाया गया था । घटना के बाद से आरोपी गोलू सिंह लगातार  फरार चल रहा था जिसने अपने 4 साथियों के साथ थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया है ।
  कूड़ाकला गाँव में हुई घटना को लेकर को   राजकुमार उर्फ टीटू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी था  अनुराग उर्फ गोलू सिंह घटना दिनांक की रात  8 से 9 बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ गाँव पहुंचा  और पूरे गाँव वालों को मारने की धमकी   देते हुए अपनी बंदूक से फायरिंग की थी । घटना बाद के में उसका साला आशीष राजपूत घायल हो गया।

Tags:    

Similar News