मुक्त कराई 10लाख की शासकीय जमीन, तोडा 25 लाख का मकान।

प्रशासन और पुलिस ने छेड़ा माफियाओं के खिलाफ अभियान मुक्त कराई 10लाख की शासकीय जमीन, तोडा 25 लाख का मकान।

Safal Upadhyay
Update: 2022-04-05 13:32 GMT

डिजीटल डेस्क, सतना। अपराधियों को सबक सिखाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फ्री हैंड मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और नगरनिगम की संयुक्त टीम ने शराब माफिया विपिन जायसवाल के नई बस्ती में 3200 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही की अगुवाई कर रहे एसडीएम राजेश जादव ने बताया कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 10लाख रुपए है जबकि उस पर बने मकान का मूल्य लाख रुपए निकाला गया है हिस्ट्री शीटर विपिन के खिलाफ कोलगवां और रामपुर बाघेलान थाना में शराब तस्करी समेत 22 गंभीर अपराध दर्ज है जबकि उसके छोटे भाई राहुल जायसवाल के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। शराब तस्करी के एक मामले में माफिया विपिन अब भी फरार चल रहा है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
 

Tags:    

Similar News