पाठ्यपुस्तकों में आपातकाल और जेपी को शामिल किया जाए : गहलोत

पाठ्यपुस्तकों में आपातकाल और जेपी को शामिल किया जाए : गहलोत

Tejinder Singh
Update: 2018-04-05 14:32 GMT
पाठ्यपुस्तकों में आपातकाल और जेपी को शामिल किया जाए : गहलोत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 थावरचंद गहलोत ने आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वालों को लोकतंत्र सेनानी घोषित करने और इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जीवन चरित्र पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने पर जोर दिया है। इस संबंध मंे उन्होने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है। 

सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं को लोकतंत्र सेनानी घोषित करने की मांग 
डॉ गहलोत ने लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से उठी इस मांग का समर्थन करते हुए दोनों केन्द्रीय मंत्रियों को पत्र लिखे हैं। गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होने कहा है कि आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं को लोकतंत्र सेनानी घोषित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार जावडेकर को भेजे पत्र में उन्होने कहा है कि आज की पीढ़ी को आपातकाल के दौरान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन चरित्र से अवगत होना चाहिए। इसलिए आपसे आग्रह है कि पाठ्यपुस्तकों मंे आपातकाल और जयप्रकाश को भी शामिल किया जाए।
 

Similar News