एमपी में हो पूर्णकालिक राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

एमपी में हो पूर्णकालिक राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-06 09:25 GMT
एमपी में हो पूर्णकालिक राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, भोपाल. एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिख राज्य में पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति करने की मांग की है, जो निष्पक्षता के साथ संवैधानिक व्यवस्थाओं का संरक्षण कर सके।

अजय सिंह ने कहा कि आज राज्य में सरकार के एक मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रकरण राज्यपाल को भेज दिया है। चूंकि राज्यपाल स्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है, इसलिए यह प्रकरण लंबित है। इस संबंध में विपक्ष भी उनसे मिलना चाहता है, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है।

हमेशा उपलब्ध रहें 

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुलेआम एक सर्वोच्च संवैधानिक संस्था के निर्णय का मखौल उड़ा रहे है। सिंह ने कहा कि आज राज्य में 28 दिन में 61 किसानों ने खुदकुशी की है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में अजय सिंह ने लिखा कि अनेक ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें राज्य सरकार स्तर पर सुनवाई न होने के कारण राज्यपाल के समक्ष रखना पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल किसी राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। इस नाते यह जरूरी है कि वे हमेशा इस राज्य के लोगों के लिए उपलब्ध रहें। ऐसा न होने के कारण कई विषम परिस्थितियां राज्य में उत्पन्न हो गई है।

 

 

Similar News