बक्सवाहा जंगल में माइनिंग रोकने पर सुनवाई 26 अक्टूबर को 

जंगल में पाषाण युग की रॉक पेंटिंग मिली है बक्सवाहा जंगल में माइनिंग रोकने पर सुनवाई 26 अक्टूबर को 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-01 13:56 GMT
बक्सवाहा जंगल में माइनिंग रोकने पर सुनवाई 26 अक्टूबर को 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में बक्सवाहा के जंगल में पुरातत्व विभाग की जांच पूरी होने तक माइनिंग पर रोक लगाने के लिए आवेदन दायर किया गया है।  चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने आवेदन पर सुनवाई 26 अक्टूबर को नियत की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉॅ. पीजी नाजपांडे की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि बक्सवाहा के जंगल में पाषाण युग की रॉक पेंटिंग मिली है। अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने आवेदन दायर तर्क दिया कि बक्सवाहा के जंगल में जब तक पुरातत्व विभाग की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब माइनिंग पर रोक लगाई जाए। उन्होंने पुरातत्व विभाग जबलपुर की सर्वे रिपोर्ट भी पेश की। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार और पुरातत्व विभाग को जवाब पेश करने का भी निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने एस्सेल माइनिंग कंपनी की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर याचिकाकर्ता को जवाब प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।    
 

Tags:    

Similar News