बेमौसम बारिश से केले की फसल का भारी नुकसान

गोंदिया बेमौसम बारिश से केले की फसल का भारी नुकसान

Tejinder Singh
Update: 2022-01-03 13:43 GMT
बेमौसम बारिश से केले की फसल का भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के सिरपुरबांध परिसर के किसान धान फसल को बगल मंे रख बागायती खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन प्रकृति के प्रकोप से किसान परेशान हो गए हैं। परिसर में विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश व तूफान की वजह से रबी फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही है, बागायती खेती को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश व ओले गिरने से केले के बाग को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। तहसील के सिरपुरबांध में प्रगतिशील किसान जितेंद्र मेश्राम ने अपने दो एकड़ खेत में केले के वृक्ष लगाए थे। परिसर में यह एकमात्र केले का बाग है। इस बाग को बेमौसम बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा कृषि सहायक मनोहर कोल्हे, सरपंच नितेश भेंडारकर, उपसरपंच विनोद परखड़े, ग्रापं सदस्य योगराज शिवणकर, किसान जितेंद्र मेश्राम की उपस्थिति में किया गया। 

Tags:    

Similar News