जंगली सुअरों के झुंड ने धान फसल की चौपट

गोंदिया जंगली सुअरों के झुंड ने धान फसल की चौपट

Tejinder Singh
Update: 2021-11-23 13:51 GMT
जंगली सुअरों के झुंड ने धान फसल की चौपट

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत नागझिरा अभयारण्य से सटे खेती में लगी धान की खड़ी फसलों को जंगली सुअरों के झुंड ने बर्बाद कर दिया है। किसानों द्वारा जानकारी मिलते ही संबंधित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में जाकर पंचनामे किए। इस संदर्भ में मुंडीपार सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि वन्यप्राणियों द्वारा फसल लगभग 4 से 5 एकड़ में लगे धान को नुकसान पहुंचा हंै। सरकारी समर्थन मूल्य के तहत लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। सभी नुकसानग्रस्तों के पंचनामे कर नुकसान भरपाई के लिए उपवन संरक्षक कार्यालय में प्रस्ताव भेज दिए गए है। बता दें कि गोरेगांव वन परिक्षेत्र के मुंडीपार सहायक वन परिक्षेत्र आता है। इस क्षेत्र में मुंडीपार, गराड़ा, सोदलागोंदी, जांभुलपानी, पिंडकेपार, रामाटोला, मलपुरी सहित अनेक ग्राम आते हंै। यह सभी ग्राम नागझिरा अभयारण्य के जंगलांे से कुछ ही दूरी पर बसे हुए हैं। अनेक किसानांे की खेती जंगल से सटी हुई है। खरीफ धान की फसल किसानों द्वारा लगाई गई, किंतु जंगली सुअरों के झुंड ने धान की खड़ी फसलांे को रौंदकर नष्ट कर दिया हंै। हाथ में आई फसल नष्ट होने से किसानों में नाराजी देखी जा रही है। सरकारी समर्थन मूल्य के तहत लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। सभी नुकसानग्रस्तों के पंचनामे कर नुकसान भरपाई के लिए उपवन संरक्षक कार्यालय में प्रस्ताव भेज दिए गए है। 

Tags:    

Similar News