हाईकोर्ट ने पूछा अब कितने अवैध निर्माण ढहाए, 66 हजार निर्माण गिराने का आदेश

हाईकोर्ट ने पूछा अब कितने अवैध निर्माण ढहाए, 66 हजार निर्माण गिराने का आदेश

Tejinder Singh
Update: 2018-06-15 14:51 GMT
हाईकोर्ट ने पूछा अब कितने अवैध निर्माण ढहाए, 66 हजार निर्माण गिराने का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका से जानना चाहा है कि उसने अब तक 66 हजार अवैध निर्माण में से कितने अवैध निर्माण को ढहाया है। हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता जय श्री डागे की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद यह निर्देश दिया।

शुक्रवार को जस्टिस अभय ओक व जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील उदय वारुंजेकर ने कहा कि महानगरपालिका जिस रफ्तार से अवैध निर्माण को गिरा रही है, उसे देखकर प्रतीत होता है कि 66 हजार अवैध निर्माण गिराने में वर्षों बीत जाएंगे। जबकि पिंपरी चिंवड महानगरपालिका की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि हमने काफी संख्या में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है।

फिलहाल यह कार्रवाई जारी है। हमने काफी संख्या में अवैध निर्माण करनेवालों को नोटिस जारी किया है और आपराधिक मामला भी दर्ज कराए हैं। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद बेंच ने महानगरपालिका के वकील को कहा कि वे अगली सुनवाई के दौरान बताए कि अब तक कितने अवैध निर्माण गिराए गए हैं। 


 

Tags:    

Similar News