पुनंद नहर योजना के उपविभागीय कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज खाक

पुनंद नहर योजना के उपविभागीय कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज खाक

Tejinder Singh
Update: 2018-08-19 11:00 GMT
पुनंद नहर योजना के उपविभागीय कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज खाक

डिजिटल डेस्क, नाशिक। कलवण तहसील के पुनंद दाई नहर और बाई नहर उपविभागिय कार्यालय में रविवार को आग लग गई। इस घटना में कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हुए। सुत्रों ने बताया की, कलवण तहसील के कोल्हापुर फाटा इलाके में पुनंद दाई नहर उपविभागिय कार्यालय और पुनंद बाई नहर योजना  का कार्यालय है। जहां सुबह के दौरान अचानक आग लगी। इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हुए।

बताया जा रहा है की, सुले बाई नहर योजना में हुई धांधली की जांच करने के लिए मंत्रालय स्तर से जांच समिति का गठन किया गया था। खबर है कि जांच में समिति के अधिकारीयों को किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। इसलिए आग लगाई गई होगी। ऐसी अशंका जताई जा रही है। 

Similar News