पॉजिटिव 06 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित -

पॉजिटिव 06 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-16 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। जिला प्रशासन द्वारा मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए श्योपुर के 06 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के अनुसार काटेन्टमेंट एरिया के अंतर्गत श्योपुर के मरीज श्री छीतरमल पुत्र श्री अमरलाल मीणा निवासी वार्ड नं. 16 कमलाखेडी श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व में महावीर के मकान से नारायण के मकान तक एवं पश्चिम में हरिमोहन के मकान से नारायण के मकान तक एवं मरीज श्री जयप्रकाश राठौर पुत्र मुरारीलाल राठौर निवासी वार्ड नं. 15 नाटेकर स्कूल श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पश्चिम में देवेन्द्र के मकान से जगदीश के मकान तक एवं पूर्व में गिर्राज के मकान से धनश्याम के मकान तक, मरीज श्री भानू प्रताप पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी वार्ड नं. 08 श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर से महावीर सिंह सिसौदिया की संपूर्ण बिल्डिंग, मरीज श्रीमती गोबरी बाई पत्नी श्री शभूदयाल सुमन निवासी वार्ड नं. 15 कमालखेडी श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पश्चिम में धर्मशाला से लेकर पूर्व में लोकेश सुमन के मकान तक एवं दक्षिण मे लेखराज प्रजापति के मकान से खाली प्लाट तक, मरीज श्रीमती शबाना पत्नी श्री अनवर अंसारी निवासी जनता नगर श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व के शमसू भाई के मकान से पश्चिम में हरिओम के मकान तक उत्तर में रफीक के मकान से राधेश्याम के मकान तक एवं मरीज श्री नोमान अहमद पुत्र श्री मुस्ताक अहमद निवासी मेवाती मोहल्ला श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पश्चिम में मुसीद खां के मकान से इदिया के मकान तक एवं नोमान के मकान से मजार तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। इन 06 मरीजों के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर प्रभारी तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र कुशवाह मो.न. 9981778322 एवं राजस्व अधिकारी के रूप में राजस्व निरीक्षक वृत श्योपुर श्री टीएस लकडा मो.न. 9993624436 एवं पुलिस अधिकारी नगर निरीक्षक पुलिस कोतवाली श्योपुर श्री रामेश डाण्डे मो.न. 6260912609 तथा सीएमओ नगर पालिका श्योपुर श्री आनंद शर्मा मो.न. 9826298488 को जिम्मेदारी दी गई है।

Similar News