शाजापुर: मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों नामावली के पुनरीक्षण-2021 की जानकारी दी गई

शाजापुर: मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों नामावली के पुनरीक्षण-2021 की जानकारी दी गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-27 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 167 शाजापुर, 168- शुजालपुर, 169-कालापीपल के कुल 836 मतदान केन्द्रों पर गत दिवस 25 नवम्बर 2020 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्ररूप प्रकाशन किया गया। मतदान केन्द्रो पर 25 नवम्बर 2020 से 24 दिसम्बर 2020 तक बीएलओ द्वारा दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 12 एवं 13 दिसम्बर 2020 तथा 19 एवं 20 दिसम्बर 2020 को विशेष कैम्प भी आयोजित होंगे, जिनमें भी बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में आज 26 नवम्बर 2020 को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नामावली के पुनरीक्षण-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में जुड़वाने के लिए युवाओं को जागरूक करें। बैठक में अवगत कराया गया कि मतदाता सूची से यदि किसी मतदाता के नाम कम करने अथवा विद्यमान पृविष्टि में संशोधन के लिए दावे-आपत्तियां भी प्रस्तुत की जा सकती है। बैठक में 25 नवम्बर 2020 की स्थिति की फोटो रहित नामावली की सीडी एवं मतदान केन्द्र की सूची आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की प्रति तथा तीनों विधानसभा क्षेत्र कमशः 167-शाजापुर, 168- शुजालपुर, 169- कालापीपल की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की निःशुल्क प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदान की गई।

Similar News