जगदलपुर : कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी एवं मदद हेतु बस्तर नोनी एप एवं हेल्प लाईन नंबर जारी : हेल्पलाइन नंबर 9311042990 में संपर्क कर लिया जा सकता है मदद

जगदलपुर : कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी एवं मदद हेतु बस्तर नोनी एप एवं हेल्प लाईन नंबर जारी : हेल्पलाइन नंबर 9311042990 में संपर्क कर लिया जा सकता है मदद

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-12 09:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 11 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने तथा इस वायरस से बचने के उपाय एवं इसके संबद्ध किसी भी प्रकार की मदद हेतु बस्तर नोनी एप व हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिले वासी कोरोना वायरस से बचाव से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9311042990 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बस्तर जिला प्रशासनद्वारा इस एप के माध्यम से आम लोगांे के लिए कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी लोगो को मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन, बार-बार हाथ धुलाई तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा आम लोगो से बिना काम के घर से बाहर नही निकलने तथा अपने आस एवं मोहल्ले के लोंगो को जागरूक करने आदि की जानकारी दी जा रही है। बस्तर एप में चित्रों के माध्यम से खांसने व छीकने के दौरान मुंह और नाक को ढकने आदि का संदेश दिया गया है। इसके अलावा नोट गिनने तथा अखबार के पन्ने पलटने के लिए थूक का प्रयोग नही करने तथा भुकतान के लिए डीजिटल माध्यम का प्रयोग करने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा आम लोगांे को धूम्रपान नही करने की भी सलाह दी गयी है। चित्र में बताया गया है कि धूम्रपान के सेवन से हाथ से मुंह तक वायरस संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है। चित्र में अक्सर छुई जाने वाली सतह के अंतर्गत दरवाजा,सीढ़ी में लगे लोहे की डांडी तथा कम्प्यूटर की कीबोर्ड आदि की नियमित सेनेटाइजर व सफाई करने को कहा गया है। इस महामारी से बचाव हेतु 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगो का विशेष ध्यान रखने तथा उचित देखभाल करने को कहा गया है। इसके अलावा सर्दी ,खांसी या बुखार होने पर तत्काल अस्पताल जाने कहा गया है तथा कोरोना जांच कराने को कहा गया है। साथ ही सभी लोगो को प्लस ऑक्सिकीट अपने पास रखने ऑक्सीजन सेचुरेशन spo2 की जांच करने के अलाव थर्मामीटर से तापमान जांच के अलावा दिन में 4 बार भाप लेने व संक्रमित एवं संक्रमित मरीजों को अपने आप को हवादार वाले अलग से बाथरूम की सुविधा वाले कमरे में आइसोलेट करने को कहा गया है। ऑक्सीजन सेचुरेशन यदि 94 प्रतिशत से कम या पहले रीडिंग से 3 प्रतिशत से कम होने पर जिला कंट्रोल रूम न. 07782-223122 में कॉल कर सकते हैं। सभी लोगो को दिन में दो बार खाली पेट काढ़े का सेवन करने तथा भाप एवं स्टीम लेने की सलाह दी गयी है। ठंडा पानी नही। पीने तथा कुनकुने पानी में नमक डालकर दिन में दो बार गरारे करने को कहा गया है।

Similar News