जगदलपुर : प्रभारी मंत्री ने डीएमएफ मद से काढ़ा वितरण के दिए निर्देश

जगदलपुर : प्रभारी मंत्री ने डीएमएफ मद से काढ़ा वितरण के दिए निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-14 11:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। मरीजों से हालचाल पूछा और कोविड-19 के डिमरापाल अस्पताल तथा आईसोलेशन सेण्टरों की व्यवस्था की सराहना प्रभारी मंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 की व्यवस्था का किए समीक्षा जगदलपुर 13 सितम्बर 2020 स्कूल शिक्षा और बस्तर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित की जाए। मंत्री डॉ.टेकाम आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन के आग्रह पर डीएमएफ मद से जिले में आयुर्वेद काढ़ा वितरण पर भी सहमति देकर काढ़ा वितरण के निर्देश दिए। डॉ. टेकाम वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आईसोलेशन सेंटर धरमपुरा एवं बकावंड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में हालचाल जाना।मरीजों ने आईसोलेशन सेंटर मरीजों का समुचित ईलाज होने था सभी सुविधाएँ मिलने की जानकारी दी। मंत्री श्री टेकाम ने कोविड-19 के रोकथाम हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल की व्यवस्था और कोविड आईसोलेशन सेंटर धरमपूरा, बकावंड की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना किए। इस दौरान मंत्री डॉ.टेकाम ने जिले कोरोना के मरीजों की ईलाज की समुचित व्यवस्था के अलाव शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थित कोविड अस्पताल के अलावा जिले के आईसोलेशन सेंटर आदि की स्थिति, डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉप की तैनातगी तथा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाने को कहा। इसके अलावा अस्पतालों एवं आईसोलेशन सेंटर में सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मंत्री डॉ.टेकाम ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था करने तथा सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने को कहा।संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने बस्तर जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कलेक्टर श्री रजत बंसल के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा जिले में सराहनीय कार्य किये जाने की जानकारी दी। वीसी के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर के चतुर्वेदी, एसडीएम जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, सहायक आयुक्त श्री विवेक दलेला मौजूद रहे।

Similar News