जगदलपुर : सांसद,कमिश्नर और आईजी ने बस्तर दशहरा के संबंध में संभाग के जिलों से वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा की समीक्षा बैठक

जगदलपुर : सांसद,कमिश्नर और आईजी ने बस्तर दशहरा के संबंध में संभाग के जिलों से वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा की समीक्षा बैठक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-09 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 08 अक्टूबर 2020 बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्री दीपक बैज,कमिश्नर श्री अमृत खलखो और आईजी श्री पी. सुन्दरराज के द्वारा बस्तर दशहरा 2020 से सफल आयोजन और दशहरा में कोरोना संक्रमण के बचाव व नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की समीक्षा बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद श्री बैज ने सातों जिले के अधिकारियों को कहा कि बस्तर दशहरा संभाग का महत्वपूर्ण त्यौहार है इसलिए देवी-देवता,आँगा-छत्र सहित माँझी,चालकी,सेवक की बहुतायत मात्रा में आगमन जगदलपुर में होता है। इस वर्ष कोरोना के कारण इस संख्या को नियंत्रित किया जाना है। कोविड-19 के संक्रमण काल में सभी का सहयोग जरूरी है। दशहरा से कोई भी व्यक्ति कोरोना प्रभावित होकर घर वापस ना जाए, इसलिए हमें जिलों में समाज के प्रतिनिधियों, परगना के माँझी-चालकियों से इस विषय पर निवेदात्मक चर्चाकर जल्द से जल्द निर्णय लेना है। कमिश्नर श्री खलखो और आईजी श्री सुंदरराज ने भी कम से कम लोगों के साथ देवी देवता, आँगा, छत्र आने की व्यवस्था करने के सम्बंध में चर्चा किए। वीसी में सातों जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बस्तर दशहरा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस्तर दशहरा उत्सव समिति के लिए गए निर्णयों से अवगत कराया। 

Similar News