जगदलपुर : कोरोना से घबराने की जरूरत नही, स्वयं आगे आकर इलाज करवाए

जगदलपुर : कोरोना से घबराने की जरूरत नही, स्वयं आगे आकर इलाज करवाए

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-29 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। स्वस्थ होकर लौटे मरीज ने किए अपने अनुभव साझा कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद घबराने की जरूरत नहीं है, स्वयं आगे आकर इलाज करवाएं। शासन-प्रशासन द्वारा उपचार के लिए उचित प्रबंधन किया गया है। डिमरापाल मेडिकल काॅलेज से पाॅजिटिव मरीज के रूप में उपचार करवाकर स्वस्थ होने के उपरांत जगदलपुर निवासी श्री किशोर जाधव ने अपना अनुभव साझा किया। श्री जाधव बताया कि उनको और उनकी 80 वर्षीय माताजी को कोरोना पाॅजिटिव आया था। वे स्वयं प्रशासन के हेल्पलाईन नम्बर से सम्पर्क कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे थे। डिमरापाल मेडिकल काॅलेज में पुरूष व महिला वार्ड अलग-अलग बनाया गया है। उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच किया जाता है। खाने के लिए भी कोई दिक्कत नहीं हुई। कोविड हाॅस्पिटल में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन किया जाता है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के जरा भी लक्षण दिखे तो तुरंत अपना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाए कोरोना से घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। उचित इलाज की सुविधा प्रशासन के द्वारा किया गया है। इसके अलावा यदि कोई अन्य बीमारियों से पूर्व से ग्रसित है ऐसे विशेष आवश्यकता वाले मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Similar News