जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के तीन सेक्टरों में की गोलाबारी

जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के तीन सेक्टरों में की गोलाबारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 06:33 GMT
जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के तीन सेक्टरों में की गोलाबारी
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन
  • पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में पाकिस्तान ने की गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। शनिवार को पाकिस्तान ने पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल कर जमकर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, शनिवार सुबह करीब 9.15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी की। पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

इससे पहले 2 सितंबर को राजौरी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात आर्मी का जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया था।  वहीं 30 अगस्त को पाकिस्तान ने नौशेरा में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

बता दें कि, पाकिस्तान इस साल नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस साल में अब तक 2,730 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से अकारण होने वाली इस गोलीबारी से दर्जनों घर और अन्य नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ है। साथ ही कई मवेशी भी मारे गए हैं।

Tags:    

Similar News