जेठ जेठानी ने की विधवा देवरानी और उसके प्रेमी की हत्या

सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना जेठ जेठानी ने की विधवा देवरानी और उसके प्रेमी की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-20 13:18 GMT
जेठ जेठानी ने की विधवा देवरानी और उसके प्रेमी की हत्या

डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बनौली ग्राम स्थित टपरन में पिछली रात्री लगभग सवा 9 बजे एक विधवा महिला और उसके प्रेमी की उसी की जेठ जेठानी ने हत्या कर दी । बताया जाता है कि आरोपियों ने के जानलेवा हमले से प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल हुई बेवा महिला की मौत रीवा मेडिकल कॉलेज उपचार के लिये ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।  घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मृतिका बेवा महिला अनेश बाई के पति पंचम आदिवासी की लगभग 3 माह पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बेवा अनेश बाई के प्रेम संबंध ग्राम गढोखर निवासी पुरूषोत्तम लोधी के साथ हो गये और पुरूषोत्तम लोधी उसके घर आता जाता रहता था। इससे मृतिका बेवा अनेश बाई की जेठानी भाना बाई जो कि मृतिका की सगी बहन भी है और मृतिका का जेठ सियाराम आदिवासी नाराज थे। पिछली शाम लगभग 8 बजे मृतिका बेवा अनेश बाई का प्रेमी पुरूषोत्तम लोधी उसके घर पहुंचा और दरवाजा बंद करने के बाद दोनो आपस में बातें करते रहे। रात्री में करीब 9 बजे इसकी जानकारी होनें पर जेठ सियाराम आदिवासी तथा जेठानी भाना बाई दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। जेठ सियाराम आदिवासी लोहे की राड लिये हुये था तथा जेठानी भाना बाई लाठी लिये हुये थी। नाराज जेठ जेठानी द्वारा बेवा और उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी जेठ सियाराम आदिवासी द्वारा बेवा के प्रेमी पुरूषोत्तम लोधी पर रॉड से हमला किया तथा रॉड की नोक पीठ पर खोंभ दी, जिससे पीठ पर खोंभी गई रॉड पेट को पार करते हुये दूसरी ओर निकल गई और कुछ ही समय में मौके पर ही पुरूषोत्तम लोधी की मौत हो गई। जेठ जेठानी के इस हमले से घायल हुई बेवा महिला के सिर, माथें, होठ, दाये एवं बायें हाथ में चोटें आई जिससे उसे खून निकलने लगा। घटना के संबंध में सूचना पुलिस को पहुंची जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल बेवा महिला अनेश बाई आदिवासी को उपचार के लिये पवई भेजा गया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज रीवा रिफर किया गया। जिसे उपचार के लिये रीवा ले जाया जा रहा था किंतु सतना पहुंचने से पहले ही रास्ते में बेवा महिना अनेश बाई ने दम तोड़ दिया। घटित घटना पर पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने के मामलें में आरोपी सियाराम आदिवासी पिता झुत्तन आदिवासी तथा उसकी पत्नि भाना बाई के विरूद्ध सिमरिया थाने में आईपीसी की धारा 450, 307, 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News