पर्यटकों को रिझाने जुगलकिशोर मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण

पर्यटकों को रिझाने जुगलकिशोर मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-17 13:46 GMT
पर्यटकों को रिझाने जुगलकिशोर मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण

डिजिटल डेस्क पन्ना। पर्यटकों को रिझाने के लिए जुगलकिशोर मंदिर का सौन्दर्यीकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत नगर के 5 मंदिरों में होने वाले सौन्दर्यीकरण एवं सुविधा विकास के कार्यो के संबंध में श्री जुगल किशोर मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर के सामने स्थापित दुकानों को हटाया जाये। जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे। मंदिर के सामने की ओर मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाकर दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।  
मंदिर के आसपास के मकानों पर भी ध्यान दिया जाए
मंदिर की दिवारों को जिस कलर से पोता जाए उसी कलर से मंदिर के चारों ओर के मकानों को पोता जाए। जिससे मंदिरों के आसपास और मंदिर को आकर्षक बनाया जा सके। मंदिर के बाउण्ड्रीबाल पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से संबंधित चित्रों का चित्रांकन किया जाए। मंदिर परिसर में जो भी निर्माण कार्य किया जाए। वह पूरी तरह से व्यवस्थित एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कराया जाए। उन्होंने मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर सौन्दर्यीकरण से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। मंदिर में किस स्थान पर किस तरह की विद्युत व्यवस्था एवं लाइटें लगाई जाएगी। सीसीटीव्ही कैमरा एवं एलसीडी कहा लगाई जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार कु. दीपा चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि इस संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा कर शीघ्र कार्य कराया जाए। 
 

Tags:    

Similar News