विक्टोरिया अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स -जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सीएमएचओ को किए सुपुर्द

विक्टोरिया अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स -जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सीएमएचओ को किए सुपुर्द

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 12:02 GMT
विक्टोरिया अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स -जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सीएमएचओ को किए सुपुर्द

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल -
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) ने  अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ऑरिजन के समन्वय से कोरोना पीडि़त मरीजों के लिए विक्टोरिया अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स सौंपे। सालसा मुख्यालय में गुरुवार शाम आयोजित सादे समारोह में सालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने 8 लाख रुपए कीमत के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया के सुपुर्द किए। 
इस मौके पर जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की मदद से विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना पीडि़त मरीजों के इलाज में आसानी होगी। अमेरिका में रहने वाले भारतीय डॉक्टरों की यह पहल सराहनीय है। यह पहल देश के प्रति उनकी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स से गंभीर मरीजों की जान बचाने में सहायता मिल सकेगी। कार्यक्रम में सालसा की सदस्य सचिव गिरीबाला सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार सिंह और उप सचिव अरविंद श्रीवास्तव मौजूद थे। 


 

Tags:    

Similar News