किसान सम्मेलन में मिली उडद प्रदर्शन की राशि से खुश है बडौदा निवासी कमलेश "खुशियो की दास्ता"

किसान सम्मेलन में मिली उडद प्रदर्शन की राशि से खुश है बडौदा निवासी कमलेश "खुशियो की दास्ता"

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-19 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये रायसेन से विशाल किसान सम्मेलन के उदबोधन का अनुश्रवण कर जिला स्तरीय सम्मेलन श्योपुर में आये बडौदा निवासी श्री कमलेश पुत्र श्री हजारीलाल अतिथियो से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में उडद प्रदर्शन के लिए दी गई अनुदान राशि से खुश होकर परिवार की परिवरिश करने में सहायक बन रहा है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन नगरपालिका के मैरिज गार्डन श्योपुर मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में उडद प्रदर्शन के लिए अनुदान राशि उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे द्वारा किसानो को वितरित करने के लिए स्वीकृत कराई गई राशि का अतिथियों द्वारा वितरण करने की कार्यवाही सम्मेलन के मंच से की गई। तहसील मुख्यालय बडौदा के निवासी किसान श्री कमलेश पुत्र श्री हजारीलाल को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि किसानों को मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर जिला स्तरीय सम्मेलन में भी विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का वितरण किया जावेगा। बडौदा निवासी कमलेश जिला मुख्यालय स्थित किसान सम्मेलन में पहुंचा। तब उसका नाम मंच से पुकारा कि अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में उडद प्रदर्शन के लिए 6090 रूपये की राशि ही अनुदान राशि प्रदान की जानी है। जिसमें किसान आकर प्राप्त करें। बडौदा के किसान श्री कमलेश पुत्र श्री हजारीलाल ने जब उडद प्रदर्शन के लिए 6090 रूपये की अनुदान राशि लेने मंच पर अतिथियो से पूछा तब उसको अपार खुशी का इजहार हुआ। साथ ही उसने मप्र सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि गरीबो की सुननी वाली मप्र की सरकार किसानो के हित में निर्णय ले रही है। साथ ही किसान अपनी खेती की आय को दोगुना करने में सहायक बन रहे है। श्योपुर जिले के बडौदा निवासी किसान श्री कमलेश पुत्र श्री हजारीलाल ने बताया कि उडद प्रदर्शन के लिए कृषि विभाग के माध्यम से 6090 रूपये की राशि मुझे अनुदान के रूप में प्रदान की गई है। जिसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से बधाई देता हूं।

Similar News