खेलो इंडिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही है पूर्व चैम्पियन खिलाडी-प्रशिक्षक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

खेलो इंडिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही है पूर्व चैम्पियन खिलाडी-प्रशिक्षक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-20 10:37 GMT
खेलो इंडिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही है पूर्व चैम्पियन खिलाडी-प्रशिक्षक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

डिजिटल डेस्क पन्ना | पन्ना जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना अन्तर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ योजना प्रारंभ की जा रही है। योजनान्तर्गत पूरे देशभर में 1000 केन्द्र स्थापित किए जाना है। जमीनी स्तर पर खिलाडियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत इसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाडियों के माध्यम से किया जाएगा। पूर्व चैम्पियन खिलाडी नवोदित खिलाडियों के प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक बने व उनके अनुभव का पर्याप्त उपयोग खिलाडियों के प्रशिक्षण पर किया जाए। साथ ही योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि इस पूर्व चैम्पियन खिलाडियों का इस कार्य से कुछ आय प्राप्त हो सके, 4 वर्ष की इस योजना में पूरे देशभर में 1000 खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जाना है, जो कि औलम्पिक में खेले जाने वाले 14 खेल आर्चरी (तीरंदाजी), एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फेंसिंग (तलवारबाजी), हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग (तैराकी), टेबलटेनिस, वेटलिप्टिंग (भारोतोलन), रेसलिंग (कुश्ती) के साथ ही फुटबॉल एवं पारम्परिक खेल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना के लिए पूर्व चैम्पियन खिलाडियों को विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर शासकीय और अशासकीय स्कूल, कॉलेज, संस्था एवं अन्य उपलब्ध खेल अधोसंरचना का उपयोग पूर्व चैम्पियन खिलाडी-प्रशिक्षक द्वारा इन प्रस्तावित खेलो इंडिया केन्द्र के लिए किया जा सकता है। वर्ष 2020-21 में पूर्व चैम्पियन खिलाडी अथवा संस्था के आवेदन पत्र निर्धारित आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर चेकलिस्ट सहित कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला पन्ना में निर्धारित 20 जुलाई 2020 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर पूर्व चैम्पियन खिलाडी-प्रशिक्षक निर्धारित प्रपत्र कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला पन्ना से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों सहित संलग्न कर इस कार्यालय में निर्धारित 20 जुलाई तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News