कोरबा : कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल: शनिवार तक लिए जायेंगे निजी स्कूलों की फीस संबंधी समस्याओं के आवेदन

कोरबा : कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल: शनिवार तक लिए जायेंगे निजी स्कूलों की फीस संबंधी समस्याओं के आवेदन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-21 09:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरबा। 20 अक्टूबर 2020 निजी स्कूलों में फीस संबंधी समस्याओं के प्रकरणों पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने विशेष पहल की है। जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की फीस से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए अगले चार दिन शनिवार तक पालकों से जानकारी और आवेदन लिये जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो फोन नंबर और दो ई-मेल जारी किये गये हैं। पालक फीस से जुड़ी किसी भी समस्या के निपटारे के लिए फोन नंबर 81036-43281 और 90097-89772 पर फोन कर अवगत करा सकते हैं। इसी प्रकार पालक ई-मेल ावतइंकमव/हउंपसण्बवउ और चतवणवतइं/हउंपसण्बवउ पर भी अपने लिखित आवेदन पे्रषित कर सकते हैं। शनिवार को कार्यालयीन समय तक प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Similar News