गृह राज्यमंत्री को दंडित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

लखीमपुर खीरी हिंसा  गृह राज्यमंत्री को दंडित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Tejinder Singh
Update: 2021-10-05 16:11 GMT
गृह राज्यमंत्री को दंडित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को रौंदने की घटना को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गृह मंत्रालय और पुलिस को घटना में कथित रुप से शामिल केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें दंडित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। दो वकीलों द्वारा दायर इस याचिका में तय समय में मामले की जांच के लिए सीबीआई को शामिल करते हुए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच समिति के गठित किए जाने की भी मांग की है। 3 अक्टूबर को हुई इस घटना में 8 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें चार किसान थे।


 

Tags:    

Similar News