लालबर्रा पदस्थ सब इंस्पेक्टर की नैनपुर के पास सड़क हादसे में मौत

पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा लालबर्रा पदस्थ सब इंस्पेक्टर की नैनपुर के पास सड़क हादसे में मौत

Safal Upadhyay
Update: 2022-05-31 13:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नैनपुर। नैनपुर बालाघाट मार्ग में भिम्मा नाले से पास अज्ञात वाहन की टक्कर से लालबर्रा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद प्राइवेट एम्बूलेंस से नैनपुर अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यहां पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया गया है कि बालाघाट के लालबर्रा थाना में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार कार्तिकेय पिता दशपति कार्तिकेय 54 वर्ष शासकीय कार्य से मण्डला आये थे, यहां से वापस लालबर्रा जा रहे थे, सुबह करीब 11 बजे नैनपुर से महज 5 किमी की दूरी पर भिम्मा नाला के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर पाकर प्राइवेट एम्बूलेंस से उन्हें नैनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर बालाघाट मंडला एसपी को दी गई। जिसके बाद चांगू टोला और नैनपुर पुलिस स्टाफ, परसवाड़ा एस डी ओ पी सतीश साहू नैनपुर सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है,पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाहन की तलाश की जा रही है।

 

Tags: