होशंगाबाद: फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर इच्छुक किसान भाई फसल बीमा कराए - उप संचालक कृषि

होशंगाबाद: फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर इच्छुक किसान भाई फसल बीमा कराए - उप संचालक कृषि

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-28 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2020-21 में अधिसूचित फसलों का बीमा किसान भाई 31 दिसम्बर तक करा सकते हैं। इस हेतु किसान भाई संबंधित बैंक/ समिति में अपनी फसल का बीमा कराए। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल आफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा अथवा लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से करवा कसते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जावेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित एवं चना फसलो को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 600 रूपए एवं चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 465 रूपए प्रीमियम किसानों को देय होगा। उप संचालक कृषि ने बताया है कि फसल बीमा योजना शासन द्वारा स्वेछिक की गई है अत: जो किसान भाई इस योजना से बाहर होना चाहते है वह बीमा की निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर 2020 से एक सप्ताह पूर्व संबंधित बैंक/समिति में आवेदन पत्र देकर योजना से बाहर हो सकते हैं। उप संचालक कृषि ने जिले के किसान भाईयों से कहा है कि वे अपनी फसलों का यदि बीमा कराना चाहते हैं तो 31 दिसम्बर तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं।

Similar News