मंदिर और स्कूल के समीप शराब दुकान का किया विरोध

कार्रवाई की बात कहकर मामला कराया शांत मंदिर और स्कूल के समीप शराब दुकान का किया विरोध

Abhishek soni
Update: 2023-05-01 16:38 GMT

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया।  भमोड़ी में सोमवार को शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीण महिला- पुरूषों ने एकजुट होकर शराब दुकान खुलने नहीं दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में स्थानीय मंदिर और स्कूल से शराब दुकान की दूरी नापी। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर और स्कूल से सौ मीटर के दायरे में इस शराब दुकान का नियम विरूध संचालन हो रहा है।
मामले को लेकर फोन पर जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी ने लोगों से शांति बनाए रखने और संबंधित वृत अधिकारी को भेजकर स्थल निरीक्षण करवाने की बात कही। पुलिस चौकी बड़कुही की प्रभारी अंजना मरावी और आबकारी वृत अधिकारी ने भमोड़ी पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत अनुरूप शराब दुकान की धार्मिक स्थल और स्कूल की दूरी माप कर उच्चाधिकारी को अवगत कराया। शिकायतकर्ता पंच माया विश्वकर्मा, विड्डू श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अमरनाथ, विनोद पवार, सोनू खान, झनकलाल, जया सेंगर, शेषराव, विनोद गुप्ता, परवीन बानो, शेख राम, आशा बाई, शेख ताहिर, लक्ष्मी और रजनी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले में समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल आंदोलन करने चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News