लाॅक डाउन : जरूरतमंदों की मदद के लिए मील पत्थर साबित हो रहा गुरू का लंगर

लाॅक डाउन : जरूरतमंदों की मदद के लिए मील पत्थर साबित हो रहा गुरू का लंगर

Tejinder Singh
Update: 2020-04-15 08:04 GMT

डिजिटल डेस्क, इटारसी। एक तरफ जहां दुनिया कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण के खिलाफ एक जुट होकर लड़ाई लड़ रही है। जहां दुनियाभर में खालसा एड सेवा की मिसाल बन गया है, वहीं प्रदेश के सबसे बड़े जंक्शन में सचखंड लंगर सेवा समिति जरूरतमंदों की मदद में मील पत्थर साबित हो रही है। खास बात है कि संस्था से जुड़े युवाओं ने कोई पहली बार मदद का हाथ नहीं बढ़ाया, बल्कि इससे पहले भी जब होशंगाबाद जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बनी, यां कोई आपदा आई, युवा तुरंत लंगर लेकर पहुंचे। सेवा समिति ट्रेन में लंगर की सेवा करती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यही भोजन सीधा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News