उज्जैन: नागपंचमी पर भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर की दोपहर में शासकीय पूजा की गई

उज्जैन: नागपंचमी पर भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर की दोपहर में शासकीय पूजा की गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-25 10:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन परम्परा अनुसार नागपंचमी के अवसर पर भगवान श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर की शासकीय पूजा कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष श्री महाकालेश्‍वर मंदिर स‍मिति श्री आशीष सिंह द्वारा की गई। पूजा श्री विनित गिरी महाराज द्वारा संपन्‍न करवाई गई। पूजन में संभागायुक्‍त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, प्रशासक श्री एसएस रावत शामिल हुए एवं पूजन-अर्चन किया। मध्य रात्रि में पट खुले भगवान नागचंद्रेश्वर के महंत श्री विनित गिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 24 जुलाई की रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए। मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनित गिरी महाराज ने विधि-विधान से श्रीनाग चंद्रेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रशासक श्री एसएस रावत मौजूद थे।

Similar News