मधु और महावीर को कोरोना से मिला छुटकारा (सफलता की कहानी)

मधु और महावीर को कोरोना से मिला छुटकारा (सफलता की कहानी)

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-10 07:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल की श्रीमती मधु पाठक पत्नी श्री प्रमोद पाठक आयु 35 वर्ष एवं श्री महावीर पुत्र श्री मुरारीलाल आयु 33 वर्ष ने कोरोना को आईसोलेट वार्ड में दी गई सुविधाओं एवं निशुक्ल उपचार व्यवस्था के कारण छूटकारा मिल गया है। इन दोनो मरीजो को आज उनके घर के लिए पहुंचाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोरोना संक्रमित मरीजो का ईलाज स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सो द्वारा निःशुल्क करने की पहल निरंतर जारी है। कोरोना संक्रमित कराहल की निवासी श्रीमती मधु पाठक पत्नी श्री प्रमोद पाठक आयु 35 वर्ष एवं श्री महावीर पुत्र श्री मुरारीलाल आयु 33 वर्ष को आइसोलेट वार्ड में निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं भोजन-नाश्ता की व्यवस्था सीएमएचओ डॉ बीएल यादव एवं सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल के निर्देशन में उपलब्ध कराई गई। कराहल की निवासी श्रीमती मधु पाठक पत्नी श्री प्रमोद पाठक आयु 35 वर्ष एवं श्री महावीर पुत्र श्री मुरारीलाल आयु 33 वर्ष प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके है। साथ ही उनको आईसोलेट वार्ड से चिकित्सक और कर्मचारियों द्वारा उनके घर पहुंचाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया है। आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल की निवासी श्रीमती मधु पाठक पत्नी श्री प्रमोद पाठक एवं श्री महावीर पुत्र श्री मुरारीलाल ने बताया कि मप्र सरकार और जिला प्रशासन की पहल पर कोरोना को मात देने में हम सहायक बन गये है। यह सब करिश्मा कुशल नेतृत्व और निशुल्क सुविधाओ के कारण परिलक्षित हुआ है। जिसमें डाक्टर और नर्सो की महती भूमिका रही है।

Similar News