भोपाल: कोरोना का कहर बढ़ते ही सख्त हुआ प्रशासन, अब मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

भोपाल: कोरोना का कहर बढ़ते ही सख्त हुआ प्रशासन, अब मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 06:03 GMT
भोपाल: कोरोना का कहर बढ़ते ही सख्त हुआ प्रशासन, अब मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अनलॉक के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते अब प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है और राजधानी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले साधनों का उपयोग न करने वालों पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ा दिया है। अब भोपाल में मास्क न लगाने वाले लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भी जुर्माना
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना रोकने के लिए तय दिशा निर्देशों का पालन न करने वालों पर लगाया जाने वाला जुर्माना बढ़ाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में फेस मास्क या फेस कवर न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले को देना पड़ेगा फाइन
वहीं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले व्यक्तियों पर 1000 रुपये, होम या संस्थागत क्वारंटाइन किये गये लोगों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये और किसी भी संस्था, कार्यस्थल या व्यापारिक प्रतिष्ठान पर किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित संस्था, कार्यस्थल या फिर व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक पर 500 रुपये तक का स्पॉट फाइन किया जाएगा।

गौरतलब है कि, इससे पहले तक फेस मास्क न लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाता था, अब इसे बढ़ाकर 500 रुपये किया गया है। प्रशासन के सामने यह बात आई है कि बड़ी संख्या में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, लिहाजा लोग मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें इसके मद्देनजर जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है।

Tags:    

Similar News