14 सितंबर को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस सौंपेगा ज्ञापन 

पन्ना 14 सितंबर को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस सौंपेगा ज्ञापन 

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-13 13:41 GMT
14 सितंबर को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस सौंपेगा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शिक्षकों को छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की भांति पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने राज्य शिक्षा सेवा मैं नियुक्त शिक्षकों एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता प्रदान करते हुए क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने वेतनमान के आधार पर शिक्षकों को पदनाम दिए जाने तथा अतिथि शिक्षकों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शिक्षक बनाए जाने की मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस 14 सितम्बर 2022 को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन प्रस्तुत कर रही है। संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री कमलेश त्रिपाठी ने बताया है कि जिला शाखा पन्ना द्वारा 14 सितम्बर को शाम 4 बजे सैकड़ों शिक्षकों के साथ कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा। जिले के सभी संघ के अध्यक्षों एवं उनसे जुड़े पदाधिकारियों साथ ही जिले में कार्यरत शिक्षकों अतिथियों एवं गुरुजनों से अनुरोध है कि इस ज्ञापन कार्यक्रम में पहुंचकर ज्ञापन को सफल बनावे।  
 

Tags:    

Similar News