जांच में खुलासे के बाद मदरसे की मान्यता रद्द कर डीइओ ने सचिव को लिखा पत्र
शहडोल जांच में खुलासे के बाद मदरसे की मान्यता रद्द कर डीइओ ने सचिव को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क,शहडोल। खैरहा में संचालित मदरसा हमीदिया शमशुल उलूम की मान्यता शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए समाप्त करने की अनुशंसा कर जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) शहडोल ने मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के सचिव को पत्र लिखा है। 6 मार्च को लिखे गए पत्र में बताया कि मदरसा हमीदिया शमशुल उलूम के प्रमुख द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों को मदरसा में अनैतिक रुप से प्रवेशित दिखाया गया। इसकी शिकायत मोहम्मद गुलामुद्दीन द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करवाते हुए जांच की मांग की गई। आरोप लगाया कि कु. नूरी सबा व महसार का नाम खैरहा के मदरसा में दर्ज है।
जबकि इनके पिता अब्दुल शहीद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मस्जिद में पढ़ाते हैं, पुत्री को वहीं अध्यापन करवा रहे हैं। कु. फिजा बी वर्ष 2021 में 11वीं उतीर्ण कर पाली स्थित हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत हैं और नाम यहां दर्ज है। ऐसे 13 छात्रों की नामजद शिकायत दर्ज करवाकर जांच की मांग की। डीइओ ने बताया कि शिकायत की जांच में पाया गया कि कई विद्यार्थी जो अन्य स्थान पर अध्ययनरत हैं। ससुराल में निवासरत हैं व बाहर जीवन यापन कर रहे हैं उनके भी नाम यहां दर्ज हैं। शासन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी आधार पर कार्रवाई की गई।