पन्ना टाईगर रिजर्व में नर बाघ पी-१११ की मौत

पन्ना पन्ना टाईगर रिजर्व में नर बाघ पी-१११ की मौत

Ankita Rai
Update: 2022-06-10 11:07 GMT
पन्ना टाईगर रिजर्व में नर बाघ पी-१११ की मौत

डिजिटल डेस्क ,  पन्ना। बाघ पुर्नस्थापना योजना में पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्में पहले नर बाघ पी-१११ की संदिध हालात में मौत हो जाने की मौत हो गई। मृत बाघ का शव पन्ना कोर परिक्षेत्र के बीट राजा बरिया के कक्ष क्रमांक पी-३९४ पन्ना-कटनी सडक़ मार्ग के किनारे आज गुरूवार ०९ जून को सुबह पाया गया। १३ वर्षीय नर बाघ की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई अभी इसका कोई पता नही चल सका है। नर बाघ पी-१११ की मौत की सूचना मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायेरक्टर उत्तम कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहँुचे और घटना के संबंध मेंं मौके पर निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की। तदुपरांत बाघ के पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की गई। मृत नर बाघ का पोस्टमार्टम वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। पोस्ट मार्टम के उपरांत राजा बरिया के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा, उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व रिपुदमन सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि इन्द्रभान सिंह बुंदेला की मौजूदगी में मृत बाघ का दाह संस्कार किया गया।

Tags:    

Similar News