कोटगुल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

कुपोषणमुक्त गांव अभियान कोटगुल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Tejinder Singh
Update: 2021-10-05 11:54 GMT
कोटगुल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

डिजिटल डेस्क, कोरची। कुपोषणमुक्त गांव अभियान की ओर से तहसील के कोटगुल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रकल्प द्वारा कुपोषण कम करना, स्तनदा माता और गर्भवति माताओं को स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराना, उन्हें आहार संबंधी मार्गदर्शन करना, कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवसन केंद्र जिला महिला अस्प्ताल गड़चिरोली में संदर्भ सेवा के लिए भेजना, महिलाओं  के स्वास्थ्य जांच शिविर लेना, स्वास्थ्य की सुविधा संबंधी जनजागृति करना, घरेलू प्रसूति कम कर संस्थात्मक अस्पताल में प्रसूति के लिए प्रोत्साहित करना, बच्चों की स्वास्थ्य जांच करना ऐसे कार्य प्रकल्पांतर्गत किए जाते हैं। इस प्रकल्प अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर को कोटगुल परिसर के 20 गांवों के 0 से 3 साल के 254 बच्चे, 47 गर्भवती माता, 30 स्तनदा माता ऐसे कुल 331 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गयी। सफलतार्थ पोषण पुर्नवसन केंद्र जिला महिला अस्प्ताल गड़चिरोली के समन्वयक डा. वामन इंगले समेत उनकी टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटगुल के वैद्यकीय अिधकारी डा. टेकाम व  उनकी टीम ने सहयोग किया। शिविर का आयोजन प्रकल्प समन्वयक भारती सोनाग्रे, संघदीप खोब्रागडे, ओमिता पाटणकर, बंडू दामले, जोगेस्वर, यशवंत ने किया।

 

Tags: