नरखेड़ तहसील में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

अमृत महोत्सव नरखेड़ तहसील में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

Tejinder Singh
Update: 2022-01-30 10:52 GMT
नरखेड़ तहसील में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

डिजिटल डेस्क, नरखेड़। आजादी के अमृत महोत्सव पर नागरिकों के संग सामूहिक तौर पर सूर्य नमस्कार अभियान के तहत 26 जनवरी को नरखेड़ शहर सहित तहसील के विभिन्न ग्रामों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। नरखेड़ नगर परिषद के प्रांगण में छाया खुरसंगे एवं अन्य का सहकार्य रहा। वहीं  कामठीटोला प्राथमिक शाला में रजनी थोटे, ग्राम करंजोली में आकाश गाखरे के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार किया गया। युवा  पीढ़ी को भारतीय परंपरा, योग व सूर्य नमस्कार से अवगत कराया गया। सूर्य नमस्कार से संपूर्ण प्राणीमात्र व मानव जाति को सूर्य की किरणों से ऊर्जा मिलती है। साथ ही 12 प्रकार की कसरत शरीर को निरोगी रखने में मददगार साबित होती है। सूर्य नमस्कार वंदना ऑनलाइन तरीके से किए जाने की जानकारी नरखेड़ तहसील के संयोजक धोटे ने दी। सूर्य नमस्कार महायज्ञ में पंतजलि योग पीठ, गीता परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, क्रीड़ा भारती, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन,आयुष मंत्रालय, फिट इंडिया आदि  संगठन  संयुक्त रूप से शिरकत करने व यह उपक्रम 1 फरवरी से 7 फरवरी से शुरू किए जाने की जानकारी दी। नरखेड़ शहर सह समूचे ग्रामीण क्षेत्र में सूर्यनमस्कार व योग क्रिया क्रियान्वित करने के लिए  विनायक रेवतकर, सुरेश शेंदरे, विनायक पिजरकर, रमेश दुर्गे, हितेश घोरसे, सुरेश पांढरकर, योग शिक्षक पतंजलि श्रीकांत मालधुरे, विशाल रेवतकर, राजू जाऊलकर, ज्ञानेश्वर टेकाडे,  आदि प्रयासरत हैं।

Tags:    

Similar News