सिंगरौली: होम आईसोलेट मरीजो को उपलब्ध कराये मेडिकल किट - कलेक्टर राजीव रंजन मीना

सिंगरौली: होम आईसोलेट मरीजो को उपलब्ध कराये मेडिकल किट - कलेक्टर राजीव रंजन मीना

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-01 08:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि लक्षण रहित कोरोना के पाजीटिव मरीजो को जो होम आईसोलेशन मे है उनकी उचित देखभाल की जाये। तथा समय समय पर उनके स्वास्थ्य की वीडियो कालिंग द्वारा कोविड कमांड सेटर से जानकारी ली जाये। उन्हे आवश्यकता अनुसार मेडिकल किट भी उपलंब्ध कराई जाये इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। अति आवश्यक परिस्थितियो मे गंभीर होम आईसोलेट कोरोना पाजीटिव मरीजो को आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेश की सुविधा प्रदान करते हुये उन्हे कोविड सेटर मे भर्ती कराया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी फिवर क्लीनिको मे भी जॉच से संबंधित समस्त व्यवस्थाओ का समय समय पर निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करे। एवं जन मानस मे इस आशय की जागरूकता लाई जाये कि सर्दी , जुखाम, खासी बुखार होने पर अपने नजदीकी फीवर क्लीनिको मे जा कर अपनी जॉच कराये। कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारेनटाईन मरीजो की देखभाल एवं सुरंक्षा हम सब की जिम्मेदारी है और हमे सतत उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखनी है।

Similar News