पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की बैठक संपन्न

पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की बैठक संपन्न

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-20 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल की उपस्थिति में गुरूवार को पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की बैठक सीमएचओ कार्यालय के कक्ष में समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। पिछली बैठक 30 सितम्बर 2020 को लिये गये निर्णयों को सीमिति के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। बैठक में जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश उपाध्याय, सदस्य के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला अभियोजन अधिकारी श्री गिरिजेश खतरी, स्वयंसेवी सुश्री आशा सिकरवार, श्री देवेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सदस्यों ने सर्व सहमति से 26 सितम्बर 2020 की मुरैना जिले में चलाये गये स्ट्रिंग ऑपरेशन की न्यायालयीन कार्रवाही हेतु परिवाद प्रकरण समिति के समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया। इसके बाद संचालक सोनेग्राफी सेन्टर जौरा डॉ. अभिलाष गर्ग का नवीन पंजीकरण एवं सोनोग्राफी मशीन की स्वीकृति हेतु समिति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसी क्रम में संचालक अल्फा इमेजिंग एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर डॉ. शशांक गुप्ता, संचालक आरएल हॉस्पीटल एबी रोड़ नूरावाद डॉ. केदारनाथ मिश्रा का लायसेन्स पंजीयन हेतु प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर समिति द्वारा निर्धारित नियमानुसार कार्रवाही की अनुशंसा की गई। इसी क्रम में संचालक बालाजी मेडीकल सेन्टर मुरैना श्रीमती मीना गुप्ता का सोनोग्राफी लायसेन्स सरेण्डर किये जाने की सहमति समिति द्वारा प्रदान की गई।

Similar News