कन्हान की कई समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा ज्ञापन

समस्याएं कन्हान की कई समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा ज्ञापन

Tejinder Singh
Update: 2022-09-04 12:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को नागपुर जिला भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख श्रवण सतेकर द्वारा कन्हान शहर की विविध समस्याओं को लेकर एक निवेदन सौंपा गया। निवेदन में वर्ष 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की प्रणेता वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का नागपुर में स्मारक तथा पाठ्‌यक्रम में उनका इतिहास शामिल करने की मांग की गई। साथ ही कन्हान, गहुहिवरा, चाचेर-तुमसर मार्ग का चौड़ाईकरण, रामटेक-गोटेगांव-सिवनी रेल लाइन बिछाने, कन्हान रामटेक क्षेत्र के गत 30 वर्षों से बंद पड़े उद्योग के बदले नए उद्योग शुरू करने, कन्हान तारसा रोड का चौड़ाईकरण, कन्हान-तारसा रोड पर आरओबी के कार्य में गति, नदी किनारे बसे पिपरी, सत्रापुर, घाटरोहणा आदि गांवों का पुनर्वसन सहित कन्हान शहर में साप्ताहिक बाजार की जगह उपलब्ध, खेल मैदान, पार्क, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन आदि समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग श्रवण वतेकर द्वारा केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपे गए निवेदन मंे की गई है।

Tags:    

Similar News