जुलाई से प्रारंभ हो सकती है मेमू ट्रेन - यात्रियों को मिल सकेगा लोकल ट्रेन जैसे सफर का लाभ

जुलाई से प्रारंभ हो सकती है मेमू ट्रेन - यात्रियों को मिल सकेगा लोकल ट्रेन जैसे सफर का लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-26 11:20 GMT
जुलाई से प्रारंभ हो सकती है मेमू ट्रेन - यात्रियों को मिल सकेगा लोकल ट्रेन जैसे सफर का लाभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जोन के जबलपुर सहित भोपाल और कोटा मंडल में जुलाई माह के अंत तक मेमू ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो सकता है।  जोन स्तर पर सभी तैयारियाँ पूरी करने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं मुख्यायल से एक प्रस्ताव अंतिम स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेजा गया है। बोर्ड से समय रहते स्वीकृति मिली तो इन तीनों मंडलों के अंतर्गत 8 मेमू ट्रेन चलेगी।बताया जाता है कि 8 कोच की एक मेमू ट्रेन में 3 बोगियों का एक रैक होगा, जिसमें एक पॉवर कार तथा 2 टेलर कोच होंगे। मेमू ट्रेन में मुंबई लोकल की तर्ज पर कुर्सियाँ होंगी और उसी तरह से इसका सफर भी होगा।  बताया जाता है कि मेमू ट्रेन में स्टेनलेस स्टील की बैठने की सीटों के अलावा हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस से स्टेशनों की जानकारी, इलेक्ट्रिक डिस्प्ले बोर्ड के साथ आटोमेटिक एनाउंसमेंट सुविधा होगी।  जानकारों की मानें तो पहली मेमू ट्रेन को जबलपुर से कटनी, सतना, रीवा रूट के अलावा कटनी-सिंगरौली, इटारसी से जबलपुर रूट पर चलाया जाएगा। 
इनका कहना है
मेमू ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव बोर्ड भेजा गया है संभवत एक-डेढ़ माह के भीतर इसे चलाया जा सकता है।
-राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ,
 

Tags:    

Similar News