पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय चक्रवाती तूफान ‘तौकते‘ के 17 मई की शाम में गुजरात तट!

पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय चक्रवाती तूफान ‘तौकते‘ के 17 मई की शाम में गुजरात तट!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-17 09:12 GMT
पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय चक्रवाती तूफान ‘तौकते‘ के 17 मई की शाम में गुजरात तट!

डिजिटल डेस्क | पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय चक्रवाती तूफान ‘तौकते‘ के 17 मई की शाम में गुजरात तट पर पहुंचने तथा अधिकतम निरंतर सतह हवा की गति के 155-165 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे होने के साथ बेहद उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में 18 मई की सुबह के दौरान पोरबंदर एवं महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट से गुजरने का अनुमान पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बेहद उग्र चक्रवाती तूफान ‘तौकते‘: गुजरात एवं दीव तटों के लिए चेतावनी (औरेंज मैसेज)| भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार,(जारी करने का समय: 0415 बजे, भारतीय मानक समय, दिनांक: 17.05.2021 भारत मौसम विज्ञान विभाग) पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बेहद उग्र चक्रवाती तूफान ‘तौकते’पिछले 06 घंटों के दौरान लगभग 18 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ा तथा 17 मई,2021 को भारतीय मानक समय 0230 बजे 18.09 डिग्री उत्तर के अक्षांश तथा 71.7डिग्री पूर्व के देशांतर के निकट, पणजीम-गोवा से लगभग 360 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम, मुंबई के 170 किमी दक्षिण दक्षिण पश्चिम, विरावल, (गुजरात) के 350 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व, दीव के 310 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व तथा कराची (पाकिस्तान) के 900 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व में केंद्रित रहा।

इसकेउत्तर उत्तर पश्चिम बढ़नेतथा 17 मई की शाम में गुजरात तट पर पहुंचने तथा अधिकतम निरंतर सतह हवा की गति के 155-165 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे होने के साथ बेहद उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में 18 मई की सुबह के दौरान पोरबंदर एवं महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट से गुजरने का अनुमानहै। पूर्वानुमान ट्रैक और तीव्रता का विवरण नीचे टेबल में दिया गया है- टेबल तिथि/समय ( भारतीय मानक समय) स्थिति ( अक्षांश डिग्री उत्तर/ देशांतर डिग्री पूर्व) अधिकतम निरंतर सतह हवा की गति (किमी प्रतिघंटे) चक्रवाती विक्षोभ का वर्ग 17.05.21/0230 18.0/71.7 150-160 से बढ़कर 175 बहुत उग्र चक्रवाती तूफान 17.05.21/0530 18.2/71.4 155-165 से बढ़कर 185 बहुत उग्र चक्रवाती तूफान 17.05.21/1130 19.0/71.0 155-165 से बढ़कर 185 बहुत उग्र चक्रवाती तूफान 17.05.21/1730 19.7/70.9 155-165 से बढ़कर 185 बहुत उग्र चक्रवाती तूफान 17.05.21/2330 20.5/70.9 155-165 से बढ़कर 185 बहुत उग्र चक्रवाती तूफान 18.05.21/1130 21.8/71.1 100-110 से बढ़कर 120 उग्र चक्रवाती तूफान 18.05.21/2330 23.4/71.7 50-60 से बढ़कर 70 गहरा विक्षोभ 19.05.21/1130 24.9/72.4 30-40 से बढ़कर 50 विक्षोभ चेतावनी- (i) वर्षा:केरल:17मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। दक्षिण कोंकण एवं गोवा:17 मई को दक्षिण कोंकण एवं गोवा तथा समीपवर्ती घाट क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

उत्तर कोंकण:17 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। गुजरात: 17 मई की दोपहर से सौराष्ट्र के तटीय जिलों के ऊपर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा शुरू होने का तथा सौराष्ट्र एवं कच्छ तथा दीव तथा सर्वाधिक दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और छिटपुट स्थानों पर 17 को अत्यधिक भारी वर्षा और 18 मई को सौराष्ट्र एवं कच्छ तथा दीव तथा दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥ 20 सेमी) होने का अनुमान है। राजस्थान:18 मई को दक्षिण राजस्थान के ऊपर तथा 19 मई को राजस्थान के ऊपर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

(ii) हवा की चेतावनी पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर 150-160 किमी प्रति घंटे तथा और बढ़कर 175 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने वाली प्रचंड वायु व्याप्त है। 17 मई की दोपहर से पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर इसके और बढ़कर 155-165 किमी प्रति घंटे तथा 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण महाराष्ट्र, गोवा तथा समीपवर्ती कर्नाटक तटों के साथ आंधी के 60-70 किमी प्रति घंटे तथा और बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे, उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र के निकट तेज हवा के 50-60 किमी प्रति घंटे तथा और बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे की गति से बहने का अनुमान है। 17 मई की सुबह से लेकर 18 मई की सुबह तक उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र के निकट इसमें और तेजी आकर इसके 65-75 किमी प्रति घंटे तथा और बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे की गति से बहने का अनुमान है। उत्तर पूर्व अरब सागर तथा दक्षिण गुजरात एवं दमन तथा दीव के तटीय क्षेत्रों के ऊपर तेज हवा के 60-70 किमी प्रति घंटे तथा और बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे की गति से बहने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News