घूस लेते पुलिसवालों का विडियो हुआ था वायरल, जांच के बाद निलंबित

घूस लेते पुलिसवालों का विडियो हुआ था वायरल, जांच के बाद निलंबित

Tejinder Singh
Update: 2018-06-14 14:38 GMT
घूस लेते पुलिसवालों का विडियो हुआ था वायरल, जांच के बाद निलंबित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला यातायात शाखा ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल दिनेश सुरपाम और पुलिस नायक संजय जायभाये को निलंबित करने की कार्रवाई की। बता दें कि जिला ग्रामीण यातायात शाखा में कार्यरत दिनेश सुरकाम और पुलिस नायक संजय जायभाये को यातायात में सुधार करने की ड्यूटी के लिए वरुड़ थाने में नियुक्त किया गया था। इस दौरान विगत 11 जून को वॉट्सऐप पर वीडियो क्लिप वायरल हुआ। जिसमें दोनों कर्मचारी वाहन चालक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करते हुए सीधे पैसे लेते हुए दिखाई दिए। 

इसे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनाष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने के बाद दोनों कर्मचारियों के खिलाफ बुधवार को निलंबन के आदेश दिए हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनाष कुमार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यातायात पुलिस कर्मी एवं कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से कार्रवाई न करते हुए रुपए स्वीकार करते है, तो उसकी वीडियो क्लिप बिना किसी भय के भेजें।

Similar News