नाशिक में नशे की फैक्टरी का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में रसायन बरामद

नाशिक में नशे की फैक्टरी का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में रसायन बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-11 18:19 GMT
नाशिक में नशे की फैक्टरी का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में रसायन बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंस्पेक्टर दया नायक की अगुआ में मुंबई पुलिस की एक टीम ने नाशिक में चल रही नशे की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। दिंडोरी इलाके के ओझर खेड कालोनी में अल्फा सोलवेंट केमिकल कंपनी पर छापा मारकर पुलिस ने 3500 किलो क्लोरल हाइड्रेट बरामद किया है। बरामद नशे की खेप की कीमत 70 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में कंपनी के मालिक दिलीप जाधव को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने गोरेगांव इलाके में स्थित एक तबेले पर छापा मारकर 2184 किलो क्लोरल हाइड्रेट बरामद किया था। जिसकी कुल कीमत 43 लाख 68 हजार रुपए थी। छानबीन में खुलासा हुआ था कि बरामद क्लोरल हाइड्रेट का इस्तेमाल घातक जहरीली शराब बनाने के लिए किया जाता था। मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में नाशिक में चल रही अवैध फैक्टरी की जानकारी मिली जिसके बाद यहां पुलिस की एक टीम ने शनिवार को छापा मारा।

कंपनी के मालिक जाधव को इससे पहले सातारा पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को मामले में शैलेश ठाकुर नाम के एक और आरोपी की तलाश है। दया नायक ने नाशिक में छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News