तीन दिन में लगभग 50 नए मामले सामने आए -जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 481

तीन दिन में लगभग 50 नए मामले सामने आए -जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 481

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-09 08:14 GMT
तीन दिन में लगभग 50 नए मामले सामने आए -जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 481

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार को मिली जाँच रिपोट्र्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी 58 साल की महिला, उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 8 साल की बच्ची, रामनगर लाल स्कूल के पास गढ़ा फाटक निवासी 6 साल का बालक, इसी क्षेत्र में रहने वाला 27 साल का युवक तथा उडिय़ा मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय पुरुष एवं उनकी पत्नी उम्र 48 वर्ष शामिल है । ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे हैं । जबलपुर में इस तरह कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 481 हो गई है । पिछले तीन दिन में लगभग 50 नए मामले सामने आ चुके है ।
इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से बुधवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट में पाँच व्यक्तियों  को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में इंदिरा गांधी वार्ड गढ़ा निवासी 53 वर्षीय यातायात पुलिस कर्मी तथा लक्ष्मी परिसर कटंगा निवासी नगर निगम जबलपुर में अपर आयुक्त और उनके परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं । कोरोना पॉजिटव  पाये गये यातायात पुलिस कर्मी को 5 जुलाई की शाम से सांस लेने में तकलीफ और गला खराब होने शिकायत थी । वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त उम्र 61 वर्ष के साथ परिवार के पॉजिटिव पाये गये तीन अन्य सदस्यों में 54 वर्ष की महिला एवं 63 वर्ष और 30 वर्ष का पुरुष सदस्य शामिल है । लक्ष्मी परिसर कटंगा के इस परिवार के घर पर 30 जून को वैवाहिक समारोह आयोजित किया गया था । वहीं इस परिवार के सदस्य तीन जुलाई को कटनी के अपने रिश्तेदार के  परिवार की त्रिपुर सुंदरी मन्दिर में आयोजित शादी समारोह में भी शामिल हुये थे । आज पॉजिटिव पाये गये गुडलक अपार्टमेंट के सामने गुप्तेश्वरमें रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य भी 30 जून को लक्ष्मी परिसर कटंगा में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे ।
 

Tags:    

Similar News