शर्मनाक: राजस्थान के टोंक में कोरोना प्रभावित इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला, 3 घायल

शर्मनाक: राजस्थान के टोंक में कोरोना प्रभावित इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला, 3 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-17 07:44 GMT
शर्मनाक: राजस्थान के टोंक में कोरोना प्रभावित इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला, 3 घायल

डिजिटल डेस्क,टोंक। देश में नोवल कोरोना वायरस का कहर लगतार बढ़ते ही जा रहे है। जिसके रोकने के लिए चिकिस्तक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना वॉरियर्स पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है। अब राजस्थान में पुलिस टीम की खबर सामने आई हैं। यहां के टोंक शहर में कोरोना प्रभावित इलाकों में गश्त करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें इससे पहले बिहार के औरंगाबाद, उत्तरप्रदेश के मेरठ और मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिसकर्मी और मेडिकल टीम पर हमले की घटना सामने आ चुकी है। वहीं बिहार का मुंगेर जिला सीवान के बाद हॉट स्पाट बनता जा रहा है। मुंगेर में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें छह महीने और दो साल की बच्ची भी शामिल है। गुरुवार की रात तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने  की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच गई है।

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश मे कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 हो गयी है। इसमें 11,201 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 1748 लोगों इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 437 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News