सिंगरौली: सक्षम स्वीकृत के बिना मुख्यालय से बाहर ना जाये अधिकारी - कलेक्टर

सिंगरौली: सक्षम स्वीकृत के बिना मुख्यालय से बाहर ना जाये अधिकारी - कलेक्टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-08 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली जिले मे कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं संक्रमण के बड़ते हुये क्रम को मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले के समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये है कि बिना संक्षम स्वीकृती के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय के बाहर नही जायेगे। कलेक्ट्रेट सभागार मे व्हीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थितियो की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि प्रमुख कार्यालयो मे पदस्थ कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है यह चिंता जनक है। यदि मुख्यालयो मे सतर्कता नही बरती गई तो आने वाले दिनो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होने निर्देष दिया विभागीय प्रमुख अपने कार्यालयो की साफ सफाई व्यवस्था की निगरानी करे तथा समय समय पर उन्हे सेनेटाईज भी कराये। तथा बिना मास्क के किसी भी कर्मचारी को कार्यालय के मे आने की अनुमति ना प्रदान करे। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि हमे अपने साथ अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को को इस संक्रमण के प्रभाव से बचाना है। उन्होने निर्देश दिया सभी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के तहत दिये गये प्रावधानो का पालन करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जिस किसी भी कर्मचारी की तबियत खराब हो सर्दी जुखाम खासी आ रही हो बिना संकोच के अपने अधिकारी को अवगत कराये। संबंधित अधिकारी बिना देर किये कर्मचारी की कोविड जाच जाना सुनिश्चित करे जब तक रिपोर्ट नही आ जाती संबंधित कर्मचारी घर मे घर मे क्वारेनटाईन रहेगा। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि मेरे संज्ञान मे यह जानकारी आई है कि कुछ अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाते है एवं वापस आने के बाद कार्यालयो मे बिना जाच कराये कार्य मे लग जाते है। यह उचित नही है अगर कोई अधिकारी बाहर से आता है तो पहले अपने जॉच कराये रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही कार्यालय मे अपनी आमद दर्ज कराये। थाना प्रभारी प्रति दिन ले अधीनस्थो की स्वास्थ्य जानकारीः- व्हीसी के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियो एवं चैकी प्रभारियो को निर्देश दिये कि प्रति दिन सभी थाना प्रभारी चैकी प्रभारी अपने अधीनस्थो के स्वास्थ्य की जानकारी ले। यदि सबंधित जवान या अन्य कर्मचारियो को सर्दी जुखाम, बुखार है तो तत्काल उनकी जाच कराया जाना सुनिश्चित करे। व्हीसी के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे, एसडीएम ऋषि पवार, सीएसपी देवेश पाठक, थाना प्रभारी बैढ़न, नवानगर, मोरवा, आदि उपस्थित रहे।

Similar News